लोक शिक्षा समिति की बैठक में समीक्षा
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाबिहार दिवस को लेकर प्रखंड लोक शिक्षा समिति ने केएन डिग्री कॉलेज बखरी में समीक्षात्मक बैठक की. सोमवार को आयोजित इस बैठक में पंचायत लोक शिक्षा समिति के द्वारा किये गये कार्यक्रमों की जानकारी ली गयी. इसके साथ ही नव साक्षरों से लोक गीत, साक्षरता गीत गायन प्रतियोगिता करायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता केएन […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाबिहार दिवस को लेकर प्रखंड लोक शिक्षा समिति ने केएन डिग्री कॉलेज बखरी में समीक्षात्मक बैठक की. सोमवार को आयोजित इस बैठक में पंचायत लोक शिक्षा समिति के द्वारा किये गये कार्यक्रमों की जानकारी ली गयी. इसके साथ ही नव साक्षरों से लोक गीत, साक्षरता गीत गायन प्रतियोगिता करायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता केएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य त्रिलोक नाथ झा ने की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों की प्रतिभाओं का सही आकलन हो पाता है. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक राधा कृष्ण विश्वास ने कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन वैसे नवसाक्षर वीटी को जिला स्तर पर होने वाला कार्यक्रम में सम्मानित व पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर सभी प्रेरक, वरीय प्रेरक, वीटी व नवसाक्षर मौजूद थे.