बालक की गुमशुदगी से परिजन परेशान
प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय वैशाली रेस्ट हाउस में रह कर कपड़ा का व्यवसाय करने वाले मो जफीर पिता स्व अब्दुल गफूर खान का 10 वर्षीय पुत्र खो गया है. इसके कारण परिजन परेशान व हताश हैं. मो जफीर मुंगेर के रहने वाले हैं. इन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि 19 मार्च को वे […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय वैशाली रेस्ट हाउस में रह कर कपड़ा का व्यवसाय करने वाले मो जफीर पिता स्व अब्दुल गफूर खान का 10 वर्षीय पुत्र खो गया है. इसके कारण परिजन परेशान व हताश हैं. मो जफीर मुंगेर के रहने वाले हैं. इन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि 19 मार्च को वे लॉज में सो रहे थे. अचानक जब उनकी नींद खुली तो उनका दस वर्षीय पुत्र मंुगेरी लाल गायब था. काफी खोजबीन की, पर अब तक कोई पता नहीं चला है. बालक का रंग गोरा कद लगभग चार फिट है. उसने क्रीम कलर का सर्ट व काला पैंट पहना हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.