लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज थाना पुलिस ने बुधवार को पंजरकट्टा गांव से शातिर अपराधी मायानंद यादव पिता खट्टर यादव को गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 248/13 दर्ज है. मायानंद यादव 23 अगस्त 13 को चकरदाहा ओवर ब्रिज के समीप लूट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था. मालूम हो कि गिरफ्तार अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज थाना पुलिस ने बुधवार को पंजरकट्टा गांव से शातिर अपराधी मायानंद यादव पिता खट्टर यादव को गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 248/13 दर्ज है. मायानंद यादव 23 अगस्त 13 को चकरदाहा ओवर ब्रिज के समीप लूट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था. मालूम हो कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में दो मामले में जेल जा चुका है गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपी की फरारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version