जोकीहाट का दक्षिणी हिस्सा विकास की रोशनी से है वंचित

जिला पार्षद ने अपनी उपेक्षा पर उठाया सवाल कहा, शिलान्यास किये जा रहे पुल-पुलिया पूर्व सांसद की देन फोटो:10-जिला पार्षद नरगिस प्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे पुल-पुलिया के शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा से खिन्न जिला पार्षद नरगिस ने नाराजगी का इजहार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:04 PM

जिला पार्षद ने अपनी उपेक्षा पर उठाया सवाल कहा, शिलान्यास किये जा रहे पुल-पुलिया पूर्व सांसद की देन फोटो:10-जिला पार्षद नरगिस प्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे पुल-पुलिया के शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा से खिन्न जिला पार्षद नरगिस ने नाराजगी का इजहार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि सांसद मो तस्लीमउद्दीन व विधायक सरफराज आलम ने गत दिनों जिस पुल का शिलान्यास किया, उस क्षेत्र से मै जिला पार्षद हूं. लेकिन शिलापट्ट में दूसरे जिला पार्षद का नाम अंकित कराया गया. यह जनप्रतिनिधि का अपमान है. कहा गया है कि शिलान्यास किये गये पुल-पुलिया की स्वीकृति तत्कालीन सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने करायी थी. क्षेत्रीय जिला परिषद की उपेक्षा करना, शिलापट्ट में दूसरे क्षेत्र से निर्वाचित जिप सदस्य का नाम अंकित करना परंपरा के विपरीत है. जोकीहाट के इसरबाघाट, बैगनाघाट, कुरसेल घाट, फंसियाघाट पर आज भी पुल नहीं है. इसके बावजूद विधायक यह दावा करते हैं कि जोकीहाट में पुल-पुलिया की क मी नहीं रह गयी है. यह हास्यास्पद है. मछैला, पेचैली सहित कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हंै. जोकीहाट के दक्षिणी हिस्से की उपेक्षा किसी से छिपी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version