चैती छठ: अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
फोटो:11-अर्घ्य देती व्रती प्रतिनिधि, अररियाचैती छठ करने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस क्रम में छठी मां के गीत से पनार नदी तट गुंजायमान रहा. चैती छठ करने वालों की संख्या भले ही थोड़ी कम है, पर उल्लास व उत्साह चरम पर रहा. शहर के पनार नदी तट […]
फोटो:11-अर्घ्य देती व्रती प्रतिनिधि, अररियाचैती छठ करने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस क्रम में छठी मां के गीत से पनार नदी तट गुंजायमान रहा. चैती छठ करने वालों की संख्या भले ही थोड़ी कम है, पर उल्लास व उत्साह चरम पर रहा. शहर के पनार नदी तट के अलावा श्रद्धालुओं ने आसपास बने पोखर में भी अर्घ्य दिया. अररिया आरएस में भी छठ व्रतियों ने पूरी निष्ठा के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.