37.5 लीटर विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
जोकीहाट पुलिस ने वैन को किया जब्त
जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने एनएच 327 ई अररिया गलगलिया हाइवे पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गुरुवार की सुबह खुट्टी चौक पर विदेशी शराब लदे वैन को जब्त किया है. जबकि पुलिस को चकमा देकर भाग रहे तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पिकअप वैन से विदेशी शराब अलग-अलग ब्रांडों के जब्त किये गये हैं जो ब्लेंडर प्राइड ब्रांड का है. जब्त विदेशी शराब 37.5 लीटर है. गिरफ्तार तस्कर गौरव कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता परमानंद झा, बिरला कालोनी, फुलवारी शरीफ, पटना का निवासी है. उन्होंने बताया कि तस्कर पिकअप वैन नंबर बीआर 06 जीसी 5221 से लीची लेकर सिलीगुड़ी गया था. वहां से लौटते समय सिलीगुड़ी में शराब लोड कर बहादुरगंज, कोचाधामन के रास्ते पटना जा रहा था, जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए तस्कर वैन में बने तहखाने में शराब छिपाकर रखी थी. आवश्यक पूछताछ के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. गौरतलब है कि बंगाल से निकटता के कारण एनएच 327 ई शराब तस्करों के लिए सुरक्षित मार्ग माना जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जोकीहाट पुलिस लगातार नशीले पदार्थों व शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. शराब बरामदगी मामले में अनि श्रवण कुमार व जवानों की भूमिका अहम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है