दुकान में लगी आग, पांच लाख की क्षति का अनुमान
प्रतिनिधि, जोगबनीशहर के मुख्य बाजार स्थित बिजली सामान की दुकान बालाजी इलेक्ट्रॉनिक में बुधवार रात 10 बजे भीषण आग लग गयी. जानकारी अनुसार प्रमोद कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से गयी और देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जल गया. घटना की सूचना पर जोगबनी थाना प्रभारी केके मजूमदार मौके पर […]
प्रतिनिधि, जोगबनीशहर के मुख्य बाजार स्थित बिजली सामान की दुकान बालाजी इलेक्ट्रॉनिक में बुधवार रात 10 बजे भीषण आग लग गयी. जानकारी अनुसार प्रमोद कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से गयी और देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जल गया. घटना की सूचना पर जोगबनी थाना प्रभारी केके मजूमदार मौके पर पहुंचे व जोगबनी थाना में रखे दमकल का प्रयोग कर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन-चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकानदार प्रमोद कुमार के अनुसारचार से पांच लाख की क्षति हुई है. इस घटना को देखते हुए नगर वासियों ने प्रशासन से स्थायी दमकल की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.