सघन छापामारी अभियान में 31 गिरफ्तार

प्रतिनिधि, अररियाअपराध अनुसंधान विभाग के आइजी के निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा के आदेश पर गुरुवार की रात्रि सघन छापामारी अभियान चलाया गया. जिले के तमाम थानों में यह अभियान चलाया गया. इसमें कुल 31 वारंटियों व कांडों के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने चार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, अररियाअपराध अनुसंधान विभाग के आइजी के निर्देश पर व पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा के आदेश पर गुरुवार की रात्रि सघन छापामारी अभियान चलाया गया. जिले के तमाम थानों में यह अभियान चलाया गया. इसमें कुल 31 वारंटियों व कांडों के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने चार, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने दो, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने एक, जोकीहाट के थानाध्यक्ष एमएस हैदरी ने एक, पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने चार वारंटियों व कांडों के अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं सिकटी थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने चार, सिमराहा थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने तीन, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष बीके आजाद ने दो, रानीगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने तीन, भरगामा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने चार, घुरना थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार जमादार ने एक व नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दो को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. सभी गिरफ्तार को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version