नेशनल ड्रग एजेंसी के कर्मी से दो लाख रुपये व बाइक की लूट

प्रतिनिधि, अररिया शहर के नेशनल ड्रग एजेंसी के कर्मी से शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा वितंतु से सीमावर्ती थाना को सूचना देकर सदल बल निकल पड़े. इस बाबत एजेंसी के मालिक मुअज्जम अली ने बताया कि एजेंसी कर्मी दिलीप कुमार सिंह बाइक से दो लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, अररिया शहर के नेशनल ड्रग एजेंसी के कर्मी से शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा वितंतु से सीमावर्ती थाना को सूचना देकर सदल बल निकल पड़े. इस बाबत एजेंसी के मालिक मुअज्जम अली ने बताया कि एजेंसी कर्मी दिलीप कुमार सिंह बाइक से दो लाख रुपये एचडीएफसी बैंक में जमा करने कार्यालय से निकला. इसलाम नगर स्थित मसजिद के पास वह ज्यों ही पहुंचा, घात लगाये दो अज्ञात अपराधियों ने बाइक रुकवाया. बाइक रोकते ही अपराधियों ने कर्मी दिलीप सिंह की दोनों जांघ पर रॉड से प्रहार कर दिया. इससे दिलीप बाइक लेकर गिर गया. अपराधियों ने कट्टा का भय दिखा कर रुपये का थैला छीन लिया व उसकी बाइक लेकर भाग गये. बताया गया कि थैला में दो लाख रुपये थे. छीनी गयी बाइक होंडा साइन थी, जिसका नंबर बीआर 39 एच-9964 है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छानबीन की जा रही है. अपराधी जल्द ही गिरफ्त में आ जायेंगे. बहरहाल दिन-दहाड़े लूट की इस घटना ने व्यवसायियों में खौफ पैदा कर दी है.

Next Article

Exit mobile version