चोरी का वाहन जब्त, चालक फरार
जोगबनी. शुक्रवार की सुबह जोगबनी पुलिस ने चोरी की एक वाहन को जोगबनी स्टेशन परिसर से जब्त किया. जबकि चालक भाग गये. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या डब्ल्यू 20 जी /4711 जोगबनी में होने व किराये पर चलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी पुलिस गाड़ी को जब्त करने […]
जोगबनी. शुक्रवार की सुबह जोगबनी पुलिस ने चोरी की एक वाहन को जोगबनी स्टेशन परिसर से जब्त किया. जबकि चालक भाग गये. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या डब्ल्यू 20 जी /4711 जोगबनी में होने व किराये पर चलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी पुलिस गाड़ी को जब्त करने व चालक को गिरफ्तार करने छोटी मसजिद पहुंची. परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही गाड़ी चालक मो मोइम पुलिस को चकमा दे कर वाहन लेकर भाग गया. लगातार खोजबीन जारी रखने के क्रम में पुलिस को जोगबनी स्टेशन परिसर से लावारिस हालत में वाहन खड़ी मिली, लेकिन गाड़ी का चालक भाग गया. गाड़ी को पुलिस थाना ले जाकर इसकी सत्यता की जांच में जुटी है व फरार चालक को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.