पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ समाजसेवी मोहन लाल दास का निधन

फोटो:12-मोहन लाल दास का फाइल फोटो फारबिसगंज. गांधी विचार धारा के वरिष्ठ समाजसेवी सह हरिपुर पंचायत के पूर्व मुखिया 80 वर्षीय मोहन लाल दास का निधन शुक्रवार को उनके नीज आवास हरिपुर में हो गया. स्व दास 20 मई 1971 से 14 जून 2001 तक लगातार प्रखंड के हरिपुर पंचायत के मुखिया रहे. वे विगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

फोटो:12-मोहन लाल दास का फाइल फोटो फारबिसगंज. गांधी विचार धारा के वरिष्ठ समाजसेवी सह हरिपुर पंचायत के पूर्व मुखिया 80 वर्षीय मोहन लाल दास का निधन शुक्रवार को उनके नीज आवास हरिपुर में हो गया. स्व दास 20 मई 1971 से 14 जून 2001 तक लगातार प्रखंड के हरिपुर पंचायत के मुखिया रहे. वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. स्व दास अपने पीछे अपनी पत्नी, तीन पुत्र व चार पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. पूर्व मुखिया स्व दास के निधन की सूचना मिलते ही मुखिया प्रवीण कुमार दास, सरपंच महेंद्र प्रसाद भगत, पूर्व मुखिया नूर मोहम्मद आजाद, बिंदेश्वरी मेहता, पंसस चंद्रदेव दास चंद्रवंशी, ताराचंद पासवान, वरीय प्रेरक उमर अली, हरिहर प्रसाद केसरी, कपिल देव मेहता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर स्व दास के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version