सिकटी : मौसम में अचानक परिवर्तन के कारण प्रखंड क्षेत्र के किसान काफी सहमे हुए हैं. गुरुवार की रात्रि से रूक-रूक कर हो रही वर्षा व लंबी हवा के कारण गेहूं की फसल के बरबादी की आशंका से किसान काफी परेशान हैं. प्रखंड क्षेत्र के किसान, कृष्ण कुमार विश्वास, निर्मल मंडल, बहादुर यादव, अब्दुल सुभान, मो करीम सहित दर्जनों किसान बताते हैं कि गुरुवार की रात्रि से मौसम में आये परिवर्तन व लंबी हवा के साथ-साथ रूक-रूक कर हो रही वर्षा खेतों में पके गेहूं की फसल को क्षति पहुंचा रहे हैं.
अभी गेहूं के फसल की कटाई के लिए एक तो मजदूर नहीं मिल रहे हैं किसी तरह अगर गेहूं काटा भी गया तो खेत में ही जमा है. अगर लगातार ऐसा ही मौसम बना रहा तो क्या स्थिति बनेगी यह तो भगवान ही जाने. यहीं सोच-सोच कर किसान हलकान हो रहे हैं कि अब क्या होगा ऊपर से लंबी हवा अचानक मौसम में आये परिवर्तन से ओला वृष्टि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. अब भगवान ही जाने गेहूं कितना सुरक्षित रहेगा. फसल बरबाद होगा या बचेगा.