जोकीहाट उवि के सहायक शिक्षक से पूछा स्पष्टीकरण

अररिया. उच्च विद्यालय जोकीहाट के सहायक शिक्षक असरारूल हसन को विद्यालय का पठन-पाठन कार्य बिना सूचना के छोड़ने, कार्यालय कार्य में बेवजह व्यवधान डालने को ले डीइओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. पत्रांक 203, दिनांक 23 मार्च 2014 को निर्गत पत्र में श्री हसन पर आरोप लगाया गया है कि द्विजदेनी उच्च विद्यालय फारबिसगंज लिपिक अनवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

अररिया. उच्च विद्यालय जोकीहाट के सहायक शिक्षक असरारूल हसन को विद्यालय का पठन-पाठन कार्य बिना सूचना के छोड़ने, कार्यालय कार्य में बेवजह व्यवधान डालने को ले डीइओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. पत्रांक 203, दिनांक 23 मार्च 2014 को निर्गत पत्र में श्री हसन पर आरोप लगाया गया है कि द्विजदेनी उच्च विद्यालय फारबिसगंज लिपिक अनवर राज को बचाने का प्रयास के तहत कार्यालय में ऊंची आवाज बोलने, कदाचार कराने के आरोप में मोती उच्च विद्यालय विद्यालय मदनपुर के शिक्षक मो आरिफ (वीक्षक) को कदाचार कराने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था. उसे बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Next Article

Exit mobile version