अभाविप ने सीएम का फूंका पुतला

फोटो:20-सीएम का पुतला फूंकते अभाविप सदस्य अररिया. पटना में अभाविप सदस्यों पर बर्बरता कार्रवाई करने के विरोध में शुक्रवार को अभाविप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन चांदनी चौक पर किया गया. शिवपुरी स्थित कार्यालय से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ चांदनी चौक पर पहुंचा. जहां एक नुक्कड़ सभा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

फोटो:20-सीएम का पुतला फूंकते अभाविप सदस्य अररिया. पटना में अभाविप सदस्यों पर बर्बरता कार्रवाई करने के विरोध में शुक्रवार को अभाविप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन चांदनी चौक पर किया गया. शिवपुरी स्थित कार्यालय से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ चांदनी चौक पर पहुंचा. जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. अपने संबोधन में अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार की तानाशाही रवैया की आलोचना की. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, लूट-खसोट के विरुद्ध अभाविप का संघर्ष जारी रहेगा. गिरफ्तार किये गये अभाविप के सदस्य को मुक्त करने तक आंदोलन चलाने का एलान भी किया. 28 मार्च को मशाल जुलूस व 30 मार्च को बिहार बंद करने की बात कही गयी. मौके पर मुख्य तौर पर शाहिल सौरभ, मनोज कुमार, जीवछ लाल ठाकुर, शिशिर राय, दिवाकर झा, मोहतसीन आलम सहित अन्य सदस्य ने भी अपने विचार प्रकट किये. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध सदस्यों ने जम कर नारेबाजी किया.

Next Article

Exit mobile version