-6-नरपतगंज. नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत स्थित एनएच के समीप बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को 372 किलो गांजा के साथ एक चार चक्का वाहन को जब्त किया. जबकि इस कार्रवाई के दौरान चालक व तस्कर मौके से भाग निकला. जब्त गांजा को एसएसबी कैंप में जांच पड़ताल के बाद नरपतगंज पुलिस के सुपुर्द किया गया. जहां पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गांजा जब्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. ————– छापेमारी कर 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद फोटो-4-जब्त शराब के साथ पुलिस. ताराबाड़ी. बैरगाछी पुलिस ने शुक्रवार को देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ली गयी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की सूरजपुर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी की जाती है. वहीं सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्कर के घर से विभिन्न कंपनी की शराब बरामद की. जबकि पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गया. कुल शराब 26 लीटर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब मो तौहीद पिता कासिम साकिम सुरजापुर वार्ड संख्या 15 के निवासी के घर से बरामद की गयी है. वहीं शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. —————————————– 240 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त फोटो-5-पुलिस द्वारा जब्त बाइक व नेपाली शराब. सिकटी. सिकटी पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में 240 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया गया. जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर तस्कर फरार हो गया. जानकारी देते हुए सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि सिकटी थाना में कार्यरत पुअनि विनोद कुमार के नेतृत्व में बल के साथ रात्रि गश्ती के क्रम में दीपनगर के समीप एक बाइक सवार पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार का पीछा करने लगा. पीछा करने पर खान टोला के समीप सुनसान जगह के पास सड़क पर बाइक छोड़कर चालक फरार हो गया. बाइक संख्या बीआर-37 जेड-0946 की तलाशी लेने पर 240 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. बाइक छोड़कर टोला होते हुए खेत के रास्ता से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है