अभाविप सदस्यों ने सीएम का पुतला फूंका
कथित बर्बर कार्रवाई पर जताया आक्रोशफोटो: 7-पुतला दहन करते परिषद् सदस्य प्रतिनिधि, रानीगंजअभाविप रानीगंज इकाई के सदस्यों ने शनिवार को मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर परिषद् के आक्रोशित सदस्यों ने राज्य सरकार पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी […]
कथित बर्बर कार्रवाई पर जताया आक्रोशफोटो: 7-पुतला दहन करते परिषद् सदस्य प्रतिनिधि, रानीगंजअभाविप रानीगंज इकाई के सदस्यों ने शनिवार को मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर परिषद् के आक्रोशित सदस्यों ने राज्य सरकार पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की. पुतला दहन के बाद नगर मंत्री मुकेश मेहता ने कहा कि बिहार में अराजक स्थिति, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व शैक्षणिक कुव्यवस्था के विरुद्ध 26 मार्च को पटना में परिषद् के बैनर तले राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शांति पूर्ण तरीके से विरोध जताया जा रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने नि: हत्थे छात्रों पर लाठी चार्ज किया. इस घटना में स्थानीय इकाई के नगर मंत्री सहित कॉलेज अध्यक्ष बबलू यादव सहित प्रांत के हजारों छात्र घायल हो गये. उन्होंने कहा कि छात्र हित को लेकर परिषद् के माध्यम से संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर आशुतोष कुमार अंजुमन, नीतीश कुमार, चिरंजीवी कुमार, हरि नंदन कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश मेहता, विकास व अमित सहित दर्जनों की संख्या में सदस्य मौजूद थे.