रामनवमी को ले ठेकपुरा का माहौल भाक्तिमय
गांव में हो रहा रामायण पाठ व संकीर्तनप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के भोड़हा पंचायत अंतर्गत ठेकपुरा गांव में राम नवमी के मौके पर रामायण पाठ व तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन का आयोजन आरंभ हुआ. इसको लेकर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. बताया जाता है कि पूर्व से ही गांव के पुरोहितों की अगुआई में रामनवमी […]
गांव में हो रहा रामायण पाठ व संकीर्तनप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के भोड़हा पंचायत अंतर्गत ठेकपुरा गांव में राम नवमी के मौके पर रामायण पाठ व तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन का आयोजन आरंभ हुआ. इसको लेकर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. बताया जाता है कि पूर्व से ही गांव के पुरोहितों की अगुआई में रामनवमी के मौके पर विशेष अनुष्ठान होता आ रहा है. इस बार भी ग्रामीणों के सहयोग से अनुष्ठान आरंभ किया गया है. शनिवार को रामायण पाठ किया गया. रविवार से तीन दिवसीय संकीर्तन का आयोजन होगा. इसमें परिहारी, खरहट, हिंगना, गम्हरिया, सिरसिया व स्थानीय सहित एक दर्जन कीर्तन मंडली भाग लेंगे. आयोजन को सफल बनाने में कन्हैया मिश्र, बच्चा झा, संजय झा, देवेश ठाकुर, सुबोध झा व ललन मिश्र सहित स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है.