पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, फारबिसगंज नवरात्र के अवसर पर शनिवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में नवम सिद्धि दात्री की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती दिखी. शहर के मानिक चंद रोड स्थित नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति, बंगाली टोला सहित विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की. नवरंग बसंती दुर्गा पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज नवरात्र के अवसर पर शनिवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में नवम सिद्धि दात्री की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती दिखी. शहर के मानिक चंद रोड स्थित नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति, बंगाली टोला सहित विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की. नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति ने आकर्षक पूजा पंडाल बनाया था. जहां बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवा वर्ग के श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना की. मौके पर पूजा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया. समिति के प्रदीप लुनिया, नवल गुप्ता, गणेश गुप्ता, दीनू दास, राजन चौधरी, रामचंद्र गुप्ता, शंभु दास आदि विधि व्यवस्था बनाने सहयोग कर रहे थे. इधर पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सदल-बल पूजा पंडालों के समीप गश्त करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version