मुर्गा व्यवसायी के साथ की मारपीट, दुकान में तोड़ फोड़

फोटो:12-मुर्गा व्यवसायी से पूछताछ करती पुलिस प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी मुर्गा व्यवसायी मो मनौवर पिता मो उमर के बस स्टैंड रोड स्थित मुर्गा के थोक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में किसी बात को ले हुए विवाद में चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की. युवकों ने दुकान में भी तोड़-फोड़ की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:03 PM

फोटो:12-मुर्गा व्यवसायी से पूछताछ करती पुलिस प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के गुदरी मुहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी मुर्गा व्यवसायी मो मनौवर पिता मो उमर के बस स्टैंड रोड स्थित मुर्गा के थोक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में किसी बात को ले हुए विवाद में चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की. युवकों ने दुकान में भी तोड़-फोड़ की. घटना की सूचना मिलने पर जब तक स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, चारों युवक फरार हो गये. इस संदर्भ में पीडि़त मुर्गा व्यवसायी मो मनौव्वर ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि शनिवार के दोपहर बस स्टैंड स्थित उनके प्रतिष्ठान में आ कर मो सरफराज पिता मो साबिर, मो मुर्शीद पिता मो साबिर, मो मुस्तफा पिता मो जकीर, मो फटकन पिता जकीर पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी ने मारपीट की. इस दौरान दुकान व बाइक संख्या बीआर 38 ए 5960 को क्षतिग्रस्त कर दिया. गल्ला में रखा 9500 रुपये नकद व गला का चेन आदि छीन लिया.

Next Article

Exit mobile version