डीएसपी ने किया फारबिसगंज थाना का निरीक्षण
फारबिसगंज : डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने रविवार को फारबिसगंज थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी ने थाना के अभिलेखों, दंगा पंजी, सीडी पार्ट टू आदि का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने व थाना के अभिलेखों को अद्यतन करने का भी निर्देश […]
फारबिसगंज : डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने रविवार को फारबिसगंज थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी ने थाना के अभिलेखों, दंगा पंजी, सीडी पार्ट टू आदि का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने व थाना के अभिलेखों को अद्यतन करने का भी निर्देश दिया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर मो सफी उल्लाह, अनि भानु प्रताप सिंह, श्याम नंदन यादव, सिकंदर मंडल, राजेश्वर प्रसाद, आफताब आलम, एलबी प्रजापति, महानंद सोरेन, केके झा, मोतीलाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे.