बिहार सरकार के विरुद्ध अभाविप ने किया बाजार बंद
प्रतिनिधि, रानीगंजअभाविप के स्थानीय इकाई के सदस्यों ने सोमवार को राज्यव्यापी बिहार बंद कार्यक्रम के तहत मुख्यालय के विभिन्न मार्गों को बाधित कर आवागमन ठप कर दिया. बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सदस्यों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान व सरकारी कार्यालय को बंद कराया. इस दौरान टोली बना कर काली मंदिर चौक, भरगामा […]
प्रतिनिधि, रानीगंजअभाविप के स्थानीय इकाई के सदस्यों ने सोमवार को राज्यव्यापी बिहार बंद कार्यक्रम के तहत मुख्यालय के विभिन्न मार्गों को बाधित कर आवागमन ठप कर दिया. बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सदस्यों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान व सरकारी कार्यालय को बंद कराया. इस दौरान टोली बना कर काली मंदिर चौक, भरगामा मोड़, प्रखंड चौक व पुरानी हाट सहित विभिन्न चौराहा पर बंद को सफल बनाया. बंद के कारण राहगीरों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर नगर मंत्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने अपनी गिरफ्तारी दी. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने हिरासत में लिये सभी सदस्यों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया. कुल मिला कर क्षेत्र में अभाविप का बिहार बंद कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से सफल रहा.