वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल
प्रतिनिधि, अररियारानीगंज थाना क्षेत्र के धामा पैक्स के चुनाव के दिन मत पेटी में स्याही डालने, हंगामा करने को लेकर रानीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 260/14 के एक आरोपी को अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया. ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खालिद उर्फ लड्डू फूलबस्ती कदवा का रहने […]
प्रतिनिधि, अररियारानीगंज थाना क्षेत्र के धामा पैक्स के चुनाव के दिन मत पेटी में स्याही डालने, हंगामा करने को लेकर रानीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 260/14 के एक आरोपी को अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया. ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खालिद उर्फ लड्डू फूलबस्ती कदवा का रहने वाला है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अररिया आरएस बाजार में सोमवार की शाम उसे गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.