छापामारी करने गयी पुलिस पर अपराधी ने चलायी गोली
पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंगअंधेरे का लाभ उठा कर अपराधी फरार प्रतिनिधि, जोकीहाटसड़क लूट कांड के आरोपी के घर छापामारी करने गये पुलिस दल पर आरोपी ने मंगलवार की रात गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फाररिंग की. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अपराधी भागने में सफल रहा. […]
पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंगअंधेरे का लाभ उठा कर अपराधी फरार प्रतिनिधि, जोकीहाटसड़क लूट कांड के आरोपी के घर छापामारी करने गये पुलिस दल पर आरोपी ने मंगलवार की रात गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी फाररिंग की. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अपराधी भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार दवा व्यवसायी के साथ हुए लूट के मामले में पप्पू व धीरेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार पप्पू व धीरेंद्र की निशानदेही पर एक पुलिस टीम गठित कर रंजीत यादव को गिरफ्तार करने चकई गांव भेजा गया, पुलिस को देखते ही रंजीत ने गोली चला दी. अपराधी के गोली चलाने की कार्रवाई के बाद टीम में शामिल निवर्तमान थानाध्यक्ष जेनिफउद्दीन ने भी गोली चलायी, लेकिन अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि पप्पू और धीरेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दल उसकी निशानदेही पर चकई निवासी रंजीत यादव की गिरफ्तारी के लिए चकई गयी थी. इस दौरान पुलिस को देखते ही रंजीत ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए निवर्तमान थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन ने भी गोली चलायी. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि तीनों ने फिर से जोकीहाट में नये आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी. गिरफ्तार पप्पू व धीरेंद्र से अररिया पुलिस पूछताछ कर रही है.