महादलित ने मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी पंचायत के मुखिया के विरुद्ध एक महादलित ने मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए कुर्साकांटा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसको लेकर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष को दिये गये आवेदन में पहुंसी निवासी बसंती सदा ने कहा है कि वह अपने ससुराल नेपाल से वापस अपने घर लौट रहा था. इस बीच कुआड़ी बाजार में कुआड़ी पंचायत के मुखिया जावेद आलम ने रोका व चोरी की साइकिल बता कर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं जाति सूचक गाली भी दी, साथ में पत्नी भी थी. उसने जब मुखिया को रोका, तो मुखिया ने उसके साथ भी मारपीट की. बसंती सदा के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 38/14 दर्ज किया गया है. इधर मुखिया जावेद आलम ने बसंती सदा द्वारा लगाये गये सभी आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि पंचायत के कुआड़ी वार्ड संख्या आठ निवासी मो इनामुल की साइकिल सोमवार को चोरी हो गयी. साइकिल के साथ चोर को इनामुल व स्थानीय लोगों ने चिह्नित किया. सूचना पर स्थानीय स्तर पर बुद्धिजीवियों व सम्मानित जनप्रतिनिधि की एक बैठक बुलायी गयी, जिसमें वे भी पहुंचे. पूछताछ के बाद साइकिल को कुआड़ी ओपी में जमा करा दिया गया व उक्त आशय का आवेदन बना कर साइकिल के कागजात जमा करने के बाद साइकिल को सही वारिस को देने के लिए ओपी अध्यक्ष को बसंती सदा ने स्वीकारोक्ति आवेदन भी दिया. फिर किस परिस्थिति में झूठा मुकदमा दायर हुआ. यह समझ से परे हैं. इधर ओपी अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीडि़त के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. छानबीन के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
महादलित ने मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का लगाया आरोपप्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी पंचायत के मुखिया के विरुद्ध एक महादलित ने मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए कुर्साकांटा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसको लेकर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष को दिये गये आवेदन में पहुंसी निवासी बसंती सदा ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement