महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
दिघलबैंक: स्थानीय प्रखंड के बालुबाड़ी गांव में एक 45 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां नशे में चूर व्यक्तियों ने पारिवारिक रिश्ते को तार-तार कर दिया. जानकारी के अनुसार गड़बनडांगा थाना क्षेत्र के दिग्धीबाड़ी निवासी सुमि राम किस्कू द्वारा विगत कई वर्ष पूर्व अपनी पत्नी तला […]
दिघलबैंक: स्थानीय प्रखंड के बालुबाड़ी गांव में एक 45 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां नशे में चूर व्यक्तियों ने पारिवारिक रिश्ते को तार-तार कर दिया. जानकारी के अनुसार गड़बनडांगा थाना क्षेत्र के दिग्धीबाड़ी निवासी सुमि राम किस्कू द्वारा विगत कई वर्ष पूर्व अपनी पत्नी तला माई मरांडी से संबंध विच्छेद कर लिया था. कठिन आर्थिक तंगी के बावजूद तलामाई अपनी घर गृहस्थी को किसी तरह संभाला रही थी. उसने अपनी बेटी की शादी बालुबाड़ी निवासी सातेला मुर्मु के साथ कर दी थी.
गत गुरुवार को वह अपनी बेटी से मुलाकात करने उसके ससुराल गयी थी. जहां दामाद के बड़े भाई 50 वर्षीय तबलु किस्कु उन्हें हाट घुमा लाने का बहाना कर अपने साथ ले गया. हाट में ही तबलु का एक दोस्त छक्कु हांसदा पूर्व से उनका इंतजार कर रहा था. तीनों ने मिल कर हाट में जम कर शराब का सेवन किया. शाम घिरते घिरते तीनों नशे में चुर हो चुके थे. हाट से घर वापसी के क्रम में बांध के निकट सुनसान इलाके में तबलु व छक्कु ने तलामाई के साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया तथा उसे घटना स्थल पर ही बेसुध छोड़ फरार हो गये. इधर देर रात तक तलामाई के घर वापस न लौटने पर उनकी बेटी व दामाद चिंचित हो गये. पौ फटते ही दोनों तलमाई की तलाश में निकल पड़े. जहां बांध के निकट उन्हें तलामाई बेहोशी की अवस्था में मिली. बेटी व दामाद उसे उठा कर अपने साथ घर ले आये. जहां होश में आने के बाद तलामाई ने उन्हें घटना से अवगत कराया. दामाद सातेला मुर्मू तलामाई को ले दिघलबैंक थाना पहुंचा. जहां तलामाई के फर्द बयान के आधार पर कांड संख्या 105/13 दर्ज कर पीडि़ता को चिकित्सीय जांच के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया गया तथा भादवि की धारा 376, 323, 379 के तहत आरोपियों की तलाश तेज कर दी. समाचार प्रेषण तक सभी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है. वहीं सदर अस्पताल में शुक्रवार को पीडि़ता की चिकित्सीय जांच कर घटना के वक्त पीडि़ता द्वारा पहने गये कपड़ों को सुरक्षित कर उन्हें लेबोलेटरी जांच के लिए भेज दिया. वहीं पीडि़ता तलामाई ने स्थानीय प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उन्हें सख्त सजा दिये जाने की मांग की है.
तीन वर्षीया बच्ची के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, प्राथमिकी दर्ज
किशनगंजत्रस्थानीय प्रखंड के शिमलबाड़ी गांव में शुक्रवार को घटित मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे जिले वासियों का सिर शर्म से नीचा कर दिया. जहां एक मुंह बोले भाई ने मानवीय रिश्ते को कलंकित करते हुए पड़ोस में रहने वाली तीन वर्षीय बच्ची को अपना हवस का शिकार बना डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर तकरीबन 12 बजे जब शिमलबाड़ी निवासी मनोहर पासवान काम के सिलसिले में घर से बाहर गये हुए थे तथा परिवार के अन्य सदस्य घरेलू कार्यों में व्यस्त थे. उस समय मनोहर पासवान की 3 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी ( काल्पनिक नाम) अपने घर के बाहर खेलने में व्यस्त थी. उसी वक्त पड़ोस में ही रहने वाले किरण महतो का 15 वर्षीय पुत्र गोबरा महतो रोशनी के पास पहुंच उससे मीठी मीठी बातें कर प्यार जताने लगा तथा चॉकलेट देने का बहाना कर उसे अपने घर में बहला फुसला कर ले गया. जहां गोबरा ने पहले तो बच्ची के साथ बलात्कार करने की चेष्टा की परंतु सफलता न मिलने पर उसने अप्राकृतिक यौनाचार को अंजाम दे दिया. घटना से बच्ची बुरी तरह से लहू लुहान हो गयी तथा जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी चीख को सुन गोबरा घबरा गया तथा बच्ची को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना से लहूलुहान रोशनी किसी तरह घिसट घिसट कर अपने घर पहुंची तथा मां रीना देवी को रोते रोते घटना की जानकारी दी. रोशनी द्वारा दिये गये बयान को सुन परिवार के सदस्य सन्न रह गये. घटना के संबंध में जब परिजनों ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो वह घटना से साफ मुकर गया. वहीं स्थानीय स्तर पर भी कुछ विशेष मदद न मिलने पर अंतत: परिजन शनिवार को पीडि़त बच्ची को ले महिला थाना पहुंच महिला थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप को घटना से अवगत कराया. महिला थानाध्यक्ष आनन फानन में पीडि़त बच्ची को ले चिकित्सीय जांच हेतु स्थानीय सदर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सीय परीक्षण उपरांत बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी. स्थानीय पुलिस बहसी युवक को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. महिला थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने कहा कि आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी जारी है.
पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
भरगामात्रभरगामा प्रखंड के कुशमोल पंचायत अंतर्गत पट्टी प्राणवत गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीडि़त बच्ची के पिता के आवेदन पर गांव के ही एक युवक के विरुद्ध दुष्कर्म करने का मामला भरगामा थाना में दर्ज कराया गया है. इस संबंध में पीडि़ता के पिता ने भरगामा थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी पांच वर्षीय बेटी घर के पास कुछ बच्चों के साथ शुक्रवार की शाम में खेल रही थी. इसी दौरान गांव का शांतनु कुमार उर्फ सोनू वहां आया. उसने वहां खेल रहे सभी बच्चों को पहले टॉफी खिलायी. और सभी बच्चों को वहां से भगा दिया. इसके बाद पीडि़ता को वह गोद में उठा लिया और बगल के पोखर महार पर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया. बच्ची के चिल्लाने पर जब गांव वाले मौके पर पहुंचे तो आरोपी शांतनु कुमार उर्फ सोनू बच्ची को छोड़ कर वहां से फरार हो गया. इधर भरगामा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि पीडि़ता के पिता के आवेदन पर भरगामा थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.