profilePicture

कर्म करें, फल की चिंता नहीं करें

फोटो:17-शिव गुरु महोत्सव में उपस्थित लियाकल अलि खान व अन्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के स्थित आरकेसीके कॉलेज बरदाहा में शुक्रवार की शाम शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में वाराणसी के मो लियाकत अलि खान, बेगूसराय की बहन कल्पना चौधरी व भागलपुर के भाई कृष्णदेव मतवाला उपस्थित थे. वक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

फोटो:17-शिव गुरु महोत्सव में उपस्थित लियाकल अलि खान व अन्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के स्थित आरकेसीके कॉलेज बरदाहा में शुक्रवार की शाम शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में वाराणसी के मो लियाकत अलि खान, बेगूसराय की बहन कल्पना चौधरी व भागलपुर के भाई कृष्णदेव मतवाला उपस्थित थे. वक्ताओं ने महादेव के प्रिय होने के लिए तीन सूत्र का वर्णन कर शिव से दया मांगने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर मो लियाकत अलि खान ने कहा कि मनुष्य को सत्कर्म करना चाहिए, फल की चिंता महादेव पर छोड़ दें. भगवान शिव अपने भक्तों का कभी अहित नहीं होने देते हैं. शिव गुरु की दया हो गयी तो हम धन्य हो जायेंगे. शिव गुरु महोत्सव का आयोजन में सुदर्शन मिश्रा, नारायण झा, गौरी कांत झा, मनोहर मिश्र, देव नारायण पासवान, नर सिंह विश्वास, रंजीत पासवान, वरुण झा, बंटी कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version