सड़क अतिक्रमण मामले की जांच का निर्देश
प्रतिनिधि, फारबिसगंज नप वार्ड संख्या 22 के निवासियों के आवेदन में आलोक में एसडीओ सुभाष नारायण ने अपने कार्यालय के पत्रांक 324 दिनांक दो अप्रैल 15 के माध्यम से नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार को सड़क के अतिक्रमण की जांच करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा है कि वार्ड संख्या 22 की […]
प्रतिनिधि, फारबिसगंज नप वार्ड संख्या 22 के निवासियों के आवेदन में आलोक में एसडीओ सुभाष नारायण ने अपने कार्यालय के पत्रांक 324 दिनांक दो अप्रैल 15 के माध्यम से नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार को सड़क के अतिक्रमण की जांच करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा है कि वार्ड संख्या 22 की सड़क जो मो जमा साहेब के निवास स्थान से अशरफ अली के निवास स्थान व हसीना खातून पति मो इसलाम के घर तक जाती है, उसको हसीना खातून पति मो इसलाम वार्ड 22 निवासी नप फारबिसगंज के द्वारा पक्का दीवार का निर्माण कर अतिक्रमित कर लिया गया है. मामले की जांच कर प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराने का भी निर्देश दिया है. सनद रहे कि वार्ड संख्या 22 के मो कुरैश आलम, औरंगजेब आलम, अबुल सलाम, अशरफ अलि, अखलाक सहित दर्जनों लोगों ने स्व हस्ताक्षरित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को देकर बताया गया कि हसीना खातून पति मो इसलाम ने दीवार का निर्माण कर सड़क का अतिक्रमण कर लिया है. इसके बाद एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है.