मोटर यान कर्मचारी संघ ने की शोक सभा

प्रतिनिधि, अररियाजिला मोटर यान कर्मचारी संघ ने रविवार को जिला कार्यालय में शोक सभा की. बैठक की अध्यक्षता आरिफ उर्फ कैलू ने की. बैठक में जेपी आंदोलन से जुड़े व मोटर यान संघ के सदस्य अरुण यादव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, अररियाजिला मोटर यान कर्मचारी संघ ने रविवार को जिला कार्यालय में शोक सभा की. बैठक की अध्यक्षता आरिफ उर्फ कैलू ने की. बैठक में जेपी आंदोलन से जुड़े व मोटर यान संघ के सदस्य अरुण यादव के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक सभा के बाद आयोजित बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें बैरियर के नाम पर मोटर चालक का हो रहे शोषण पर रोक लगाने, स्थायी टैक्सी स्टैंड का निर्माण कराने की मांगें शामिल हैं. बैठक में संरक्षक सह सचिव नसीम अहमद गाजी, संगठन प्रभारी मो अब्बास, महादेव प्रसाद, मो इसहाक, दिनेश साह, मिथिलेश मिश्र, सरवर उर्फ जुग्गो, परवेज आलम, मुरली पासवान, मो चांद, शंकर झा, नोमान आलम, पप्पू आलम, मो गुड्डू खां, जुबैर आलम, पंकज सिंह, रामविलास यादव, प्रदीप यादव, जमील अहमद, एकबाल फैसल, सफीक, मुश्ताक, जवाहर राय, रघुनाथ राय, कैलाश साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version