रानीगंज: मुख्यालय स्थित नेशनल एकेडमी इंगलिश स्कूल में छह दिवसीय हिन्दुस्तान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा था. शनिवार को प्रशिक्षण का समापन किया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक उद्यानंद यादव ने कहा कि स्काउट एंड गाइड संस्कार निर्माण की संस्था है.
भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों में जागृति लाती है. उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ ही उनमें मानवीय मूल्यों का विकास होता है.
राज्य प्रशिक्षक आयुक्त एसएन सुमन ने सभी प्रशिक्षित गाइड को दीक्षित किया. प्राचार्या आभा रानी ने बच्चों को कर्तव्य के प्रति सजग करते हुए शिक्षित समाज की कल्पना साकार करने का संकल्प दोहराया. समापन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान के तहत रानीगंज थाना परिसर की सफाई की गयी. सफाई के क्रम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार व एसआइ राजेश कुमार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. मौके पर संजय कुमार सिंह, प्रो युगल किशोर सिंह, प्रो नवल किशोर सिंह, जीतेंद्र कुमार, राज कुमार, रुचि कुमारी, प्रियंका कुमारी, दीपा कुमारी, इस्तियाक आलम, मदन हेंब्रम, प्रमोद यादव व अरविंद मंडल सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय अभिभावक मौजूद थे.