डीआइजी को दिया आवेदन, लगायी गुहार

प्रतिनिधि, अररियाभू-विवाद को लेकर चल रहे मामले को लेकर रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा निवासी श्रीदेव सिंह ने डीआइजी पूर्णिया को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि धारा 144 लगे रहने के बावजूद आवेदक की लगायी हुई आलू की फसल को आरोपी त्रिदेव कुमार सिंह उखाड़ कर लेते गया. आवेदन में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, अररियाभू-विवाद को लेकर चल रहे मामले को लेकर रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा निवासी श्रीदेव सिंह ने डीआइजी पूर्णिया को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि धारा 144 लगे रहने के बावजूद आवेदक की लगायी हुई आलू की फसल को आरोपी त्रिदेव कुमार सिंह उखाड़ कर लेते गया. आवेदन में कहा गया है कि नामजद 18 लोगों ने जबरन आलू उखाड़ लिया. इतना ही नहीं रोकने पर मारपीट करते हुए सोने का चेन, 20 हजार रुपये नकद भी जेब से निकाल लिया. आवेदन में कहा गया है कि त्रिदेव सिंह के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत है. न्यायालय से उसे फरार घोषित कर रखा है. आवेदक ने डीआइजी से न्याय देने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version