जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन आज से

अररिया: जिला बार एसोसिएशन अररिया के सत्र 15-17 के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगरमी व गुटबाजी तेज हो गयी है. बार एसोसिएशन का चुनाव 13 से होना निर्धारित हुआ है. बिहार स्टेट बार काउंसेलिंग पटना के दिशा निर्देश पर चुनाव होगा. चुनाव को लेकर वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:33 AM
अररिया: जिला बार एसोसिएशन अररिया के सत्र 15-17 के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगरमी व गुटबाजी तेज हो गयी है. बार एसोसिएशन का चुनाव 13 से होना निर्धारित हुआ है. बिहार स्टेट बार काउंसेलिंग पटना के दिशा निर्देश पर चुनाव होगा. चुनाव को लेकर वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.

चुनाव की तिथि घोषित होते ही एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं में सरगरमी बढ़ती जा रही है. खास कर युवा अधिवक्ता इसमें अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं. प्रमुख पद हासिल करने के लिए अधिवक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. एसोसिएशन में अध्यक्ष, महासचिव जैसे प्रमुख पदों के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य बनने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि बिहार स्टेट बार काउंसेलिंग द्वारा 25 जनवरी 15 को संशोधित मॉडल रूल के मुताबिक सत्र 2015-17 के लिए चुनाव कराया जायेगा.

उन्होंने जानकारी दी है कि चुनाव के लिए सात व आठ अप्रैल को नामांकन होगा. नौ अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. 10 अप्रैल को नाम वापसी होगी. 13 अप्रैल की सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा. उसी दिन मतगणना होगी व देर शाम तक परिणाम भी घोषित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष व तीन उपाध्यक्ष पद के लिए 20 वर्ष का अनुभव जरूरी है.

महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 10 वर्ष, संयुक्त सचिव व सहायक सचिव के एक-एक पद के लिए सात वर्ष का अनुभव आवश्यक है. अंकेक्षण के दो पद के लिए भी सात वर्ष का अनुभव चाहिए. कार्यकारिणी के 17 पदों में 12 पद के लिए पांच वर्ष व पांच वरीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए 25 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. अध्यक्ष व तीन उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन राशि जहां एक हजार है वहीं शेष पदों के लिए पांच सौ रुपये नामांकन राशि जमा करनी होगी. कार्यकारिणी के सभी सदस्य पद के लिए 250 रुपये नामांकन राशि जमा करनी होगी. उन्होंने बताया कि सात अप्रैल से प्रारंभ हो रहे नामांकन के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version