गोलाबाड़ी स्पोर्टस क्लब फारबिसगंज बना विजेता

15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्नप्रतिनिधि, अररियाअल करीम नेशनल स्पोर्टस क्लब धामा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को गोलाबाड़ी स्पोर्टस क्लब फारबिसगंज व स्पोर्टस क्लब कोठीबाड़ी रानीगंज के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पायी. इसके बाद पेनाल्टी किक का सहारा लिया गया. इसमें गोलाबाड़ी स्पोर्टस क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:04 PM

15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्नप्रतिनिधि, अररियाअल करीम नेशनल स्पोर्टस क्लब धामा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को गोलाबाड़ी स्पोर्टस क्लब फारबिसगंज व स्पोर्टस क्लब कोठीबाड़ी रानीगंज के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पायी. इसके बाद पेनाल्टी किक का सहारा लिया गया. इसमें गोलाबाड़ी स्पोर्टस क्लब फारबिसगंज एक गोल से विजयी रहा. मौके पर उपस्थित जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एमएएन मुजीब ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होना तारीफ के काबिल है. उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की. संघ के सचिव मासूम रेजा ने कहा कि गांव में इस तरह का खूबसूरत मैदान भी है. इसकी जानकारी यहां आने पर उन्हें हुई. उन्होंने स्थानीय लोगों से वादा किया कि जिला फुटबॉल संघ इस मैदान में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करेगा. क्लब के सचिव मो इनायत करीम ने संघ के अध्यक्ष व सचिव के मैच में उपस्थित होने पर आभार प्रकट किया. मौके पर एपीएस के निदेशक तुफैल अहमद, मुखिया साबिर आलम, मंजर आलम सहित अन्य गणमान्य लोगों के प्रति सचिव व क्लब के अन्य सदस्यों ने आभार जताया. विजेता व उप विजेता टीम को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version