बिन ब्याही मां ने दिया बच्चे को जन्म

दुकानदार पर लगाया यौन शोषण का आरोप प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के बिजवार गांव के बड़ा खाड़ी टोला की एक लड़की का एक रेडिमेड दुकानदार ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गयी, तो शादी से इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर पीडि़ता के आवेदन पर पलासी थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

दुकानदार पर लगाया यौन शोषण का आरोप प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के बिजवार गांव के बड़ा खाड़ी टोला की एक लड़की का एक रेडिमेड दुकानदार ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गयी, तो शादी से इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर पीडि़ता के आवेदन पर पलासी थाना में कांड संख्या 45/15 दर्ज किया गया है. पीडि़ता ने अपने आवेदन में कहा है कि लगभग आठ माह पूर्व रेडिमेड दुकानदार मो मालिक उस्तूर ने उसे एक दिन अकेला पाकर जबरन दुकान के अंदर ले जा कर दुष्कर्म किया. इसके बाद वह शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण करता रहा. जब वह गर्भवती हो गयी तो इसकी जानकारी माता पिता को दी. इसके बाद उसके माता पिता ने उसपर शादी का दबाव बनाया, लेकिन दुकानदार ने कहा कि इस्लामिक रिवाज के अनुसार अभी गर्भवती होने की हालत में उससे शादी करना उचित नहीं है. इसके बाद उसने 20 मार्च 15 को वह एक पुत्र को जन्म दिया. अब जब उसके पिता ने फिर से शादी का दबाव दुकानदार पर दिया, तो उसने दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर शादी से इनकार कर दिया. प्राथमिकी में पीडि़ता ने गांव के मो मालिक उस्तूर, हबीबुर्रहमान, मो अनवार, मो निजामुद्दीन, हजरत बेलाज, अबु कासिम, मैनुल हक को भी नामजद किया है.

Next Article

Exit mobile version