फाईल 5, अररिया की खबरें. बाल श्रमिकों को पुनर्वास के लिए मदरसा का किया गया उद्घाटन
फोटो:1-उदघाटन के मौके पर उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज में बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए पोखर बस्ती में मदरसा इसलामिया दारुल कुरआन का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रजी अहमद, परियोजना संयोजक मो इम्तियाज ने फीता काट कर किया. इस मौके पर परियोजना संयोजक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इसके अंतर्गत बिहार के 38 […]
फोटो:1-उदघाटन के मौके पर उपस्थित अतिथि प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज में बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए पोखर बस्ती में मदरसा इसलामिया दारुल कुरआन का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि रजी अहमद, परियोजना संयोजक मो इम्तियाज ने फीता काट कर किया. इस मौके पर परियोजना संयोजक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इसके अंतर्गत बिहार के 38 जिलों में तीन-तीन केंद्र मदरसा के माध्यम से चलाया जायेगा. इस परियोजना में आने वाला व्यय संस्था आयुर्वेदिक मेडिकेयर एंड डेवलपमेंट इंस्टिच्यूशन मोतीहारी के सचिव डॉ एम जे हुसैन के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि संस्था ने नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के अधीन बाल मजदूर के उत्थान पर कार्य करते चल आ रहा है. परियोजना के अंतर्गत मदरसा के माध्यम से चलने वाले केंद्र में 100 बाल श्रमिकों को मुफ्त में भोजन, शिक्षा प्रदान किया जायेगा. यह सीडब्लूसी के माध्यम से बाल श्रमिकों को पुनर्वास का कार्य करेगी. इस मौके पर मदरसा के सचिव मो फिरोज आलम, मो तकीउद्दीन, मो अनवर, मो अकील रहमानी, मो खालिद, मो ग्यास, मो सिकंदर, मो मुशरुद्दीन सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.