फाईल 8, अररिया की खबरें. मधेशियों की हड़ताल समाप्त

प्रतिनिधि, जोगबनीसंविधान निर्माण के लिए तथा मधेशियों के पूर्ण अधिकार को लिए की गयी तीस दलों की बंदी प्रधानमंत्री व अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के अनुरोध पर मंगलवार आधी रात्रि को ही समाप्त कर दी गयी. सनद रहे कि तीस दलीय मोरचा की बंदी संविधान निर्माण तथा मधेशियों को पूर्ण नागरिकता देते हुए सेना में जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, जोगबनीसंविधान निर्माण के लिए तथा मधेशियों के पूर्ण अधिकार को लिए की गयी तीस दलों की बंदी प्रधानमंत्री व अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के अनुरोध पर मंगलवार आधी रात्रि को ही समाप्त कर दी गयी. सनद रहे कि तीस दलीय मोरचा की बंदी संविधान निर्माण तथा मधेशियों को पूर्ण नागरिकता देते हुए सेना में जगह देने तथा सरकारी कार्यों में समान अवसर दिलाने के लिए की गयी थी. परंतु मंगलवार की शाम सिंह दरबार काठमांडू की एक बैठक में जनहित व उद्योग और मजदूर तथा व्यवसायियों की कठिनाइयों को देखते हुए वापस ले लिया गया. वहीं इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अप्रैल की बैठक में पूर्ण: आंदोलन के लिए विचार विमर्श किया जायेगा. माओवादी नेता पुष्प कमल दहाल (प्रचंड) के अनुरोध पर फोरम लोकतांत्रिक के अध्यक्ष विजय गछदार ने इस पर सहमति जताते हुए फोरम के नेता व पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव को बांकी के बचे दो दिन के हड़ताल को वापस लेने के लिए राजी किया. जिससे तीन दिवसीय घोषित हड़ताल एक दिन पश्चात ही मंगलवार अर्ध रात्रि को समाप्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version