मां ने एक बकरी घर पहुंचाने की बात कह कर पीड़िता को खेत से अकेली घर भेज दी. इसी दौरान कथित दुष्कर्मी ने सुनसान रास्ता होकर जा रही पीड़िता को घास उठवाने के बहाने बहला कर मकई खेत ले गया.
जहां दुष्कर्म किया व इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ पीड़िता रोते-बिलखते घर पहुंची व परिजन को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन पीड़िता को बौंसी थाना ले गये. पुलिस ने तत्काल पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटना के बाद पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई थी. लेकिन गुरुवार को उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. इस बीच सूचना पर बौंसी थानाध्यक्ष मो जैनीफउद्दीन सदल-बल घटना स्थल पहुंचे व ग्रामीणों से मामले के संबंध में पूछताछ किया. हालांकि बौंसी पुलिस की तत्परता से घटना के महज चौबीस घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक व संबंधित पंचायत के करंकिया निवासी जबीर के 21 वर्षीय पुत्र तालिम को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है महज पांच रुपये के लोभ में पीड़िता दुष्कर्मी के झांसे में आ गयी. पहले आरोपी युवक ने मकई खेत में रखा घास का गट्ठर उठाने की जिद की. बच्ची ने मना किया तो उसे तालिम ने पांच रुपया देने का लोभ दिया.