कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में एक महिला के साथ मारपीट कर अर्ध नग्न करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को पीडि़त महिला ने पंचायती की आस देखने के बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीडि़त महिला आशा देवी पति सहदेव मंडल ने आवेदन में कहा कि बीते शनिवार को मेरी छोटी गौतनी को खोजने पहुंचे मेरे भांजा संजय मंडल पिता जगदीश मंडल पहुंचा.
मेरी सास ने उसे बताया कि वह बलचंदा में रामनवमी के मेला में शामिल होने गयी है. इसी बीच रवींद्र मंडल पीछे से घर में आया उसके साथ कन्हैया मंडल, सदानंद मंडल, गयानंद मंडल व विनोद मंडल सभी साकिन बलचंदा गाली-गलौज करते हुए दबिया से सर पर प्रहार कर दिया. सभी एक जूट होकर उसे अर्ध नग्न करते हुए बूरी तरह से मारपीट कर बेहोश कर दिया.
इस दौरान पत्नी को बचाने आये पति के साथ भी आरोपियों ने मारपीट किया. ग्रामीणों ने पीएचसी में उपचार के बाद समझा कर घर ले गये. लेकिन नामजद आरोपी पंचायती में आने से मुकर गये. इधर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने कहा कि पीडि़ता के आवेदन पर कांड संख्या 43/15 दर्ज कर छानबीन की जा रही है.