कंप्यूटर दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
अररिया : शहर के विकास मार्केट स्थित एक कंप्यूटर दुकान में शुक्रवार के अहले सुबह आग लग जाने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी अनुसार वर्ल्ड कंप्यूटर सेंटर नाम के दुकान मालिक अपनी दुकान बंद कर गुरुवार की देर शाम […]
अररिया : शहर के विकास मार्केट स्थित एक कंप्यूटर दुकान में शुक्रवार के अहले सुबह आग लग जाने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी अनुसार वर्ल्ड कंप्यूटर सेंटर नाम के दुकान मालिक अपनी दुकान बंद कर गुरुवार की देर शाम घल चला गया.
शुक्रवार के अहले सुबह दुकान से धुआ उठता देख किसी ने दुकान मालिक सुशील भगत को व दमकल सेंटर में सूचना दी. जब तक दमकल आता तब तक लाखों का कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल कर राख हो गया.
घटना स्थल पर लोगों द्वारा लगभग 10 लाख रुपये का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा था. पीडि़त ने इस बाबत नगर थाना में सूचना देने की जानकारी दी. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया. लेकिन लोगों का तर्क था कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ.