30 लीटर देसी शराब जब्त, महिला हिरासत में
प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज पुलिस ने शनिवार को चकरदाहा से नरपतगंज जा रहे ऑटो पर सवार महिला को 30 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा. जानकारी अनुसार शनिवार को चकरदाहा संथाली टोला से 30 लीटर शराब लेकर नरपतगंज जाने की सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित पुलिस बल ने यह कार्रवाई की और चकरदाहा के समीप […]
प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज पुलिस ने शनिवार को चकरदाहा से नरपतगंज जा रहे ऑटो पर सवार महिला को 30 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा. जानकारी अनुसार शनिवार को चकरदाहा संथाली टोला से 30 लीटर शराब लेकर नरपतगंज जाने की सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित पुलिस बल ने यह कार्रवाई की और चकरदाहा के समीप महिला को हिरासत में लेते हुए शराब जब्त कर लिया.