जीत के बाद समर्थकों ने मनाया जश्न
फोटो:11-जीत की खुशी में जश्न मनाते समर्थक प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के लिए शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में अनूप कुमार जायसवाल व शाद अहमद के विजय होने पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. इस दौरान अबीर गुलाल उड़ाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. जीत पर बधाई […]
फोटो:11-जीत की खुशी में जश्न मनाते समर्थक प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के लिए शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में अनूप कुमार जायसवाल व शाद अहमद के विजय होने पर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. इस दौरान अबीर गुलाल उड़ाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. जीत पर बधाई देने वालों में मूलचंद गोलछा, छोटू वैद्य, मुकेश राखेचा, दिलीप मेहता, संजय कुमार, रिंकू ठाकुर, माकिर अंसारी, अमानुल्लाह अंसारी, शकील अंसारी, शंकर यादव, सकदर अली, इजहार आलम, सलमान अंसारी, पवन सिंह, अमन आजाद, लालू देव, राजेश जायसवाल, संतोष यादव, अरविंद गोयल, पवन भोपाल, काली भगत, उमेश गुप्ता, गुलाम शाहिद, अरुण मेहता आदि शामिल थे.