किसानों की कृषि योग्य भूमि की होगी जांच
डीसीएलआर ने की धान खरीद की जांच फोटो: 16 -सीओ कार्यालय कक्ष में फाइलों की जांच करते डीसीएलआरप्रतिनिधि, रानीगंजधान खरीद व विभिन्न योजनाओं की जांच को लेकर शनिवार को डीसीएलआर विकास कुमार प्रखंड परिसर पहुंचे. मौके पर सीओ कार्यालय कक्ष में डीसीएलआर ने कहा कि 31 मार्च से धान की खरीद बंद कर दी गयी […]
डीसीएलआर ने की धान खरीद की जांच फोटो: 16 -सीओ कार्यालय कक्ष में फाइलों की जांच करते डीसीएलआरप्रतिनिधि, रानीगंजधान खरीद व विभिन्न योजनाओं की जांच को लेकर शनिवार को डीसीएलआर विकास कुमार प्रखंड परिसर पहुंचे. मौके पर सीओ कार्यालय कक्ष में डीसीएलआर ने कहा कि 31 मार्च से धान की खरीद बंद कर दी गयी है. किसानों से कुल 3262.935 एमटी व पैक्स से 2958.806 एमटी धान खरीदे जाने की बात उन्होंने कही. हालांकि धान खरीद के दौरान गड़बड़ी की संभावना को स्वीकार करते हुए डीसीएलआर ने कहा कि क्षेत्र की कुल भूमि में कृषि योग्य भूमि को देखते हुए गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. भौतिक सत्यापन के बाद धान बिक्री करने वाले सभी किसानों की कृषि योग्य भूमि की जांच हो सकती है. मालूम हो कि डीएम ने नौ मार्च को पत्रांक 203 के माध्यम से धान खरीद केंद्र में सर्वाधिक धान बेचने वाले क्षेत्र के चिह्नित कर दस किसानों की कृषि योग्य भूमि की जांच करने का निर्देश सीओ को दिया था, लेकिन अब तक सीओ द्वारा मामले की जांच नहीं की गयी है. संबंधित सूची के अनुसार मो अनीसुद्दीन ने सबसे अधिक 58 लाख नौ हजार सात सौ पचास रुपये मूल्य का धान बेचा है. इसके बाद मो रजानूर, देव नारायण सिंह, योगेंद्र शर्मा, पन्ना लाल विश्वास, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार दत्ता व सुधीर प्रधान सहित अन्य किसानों का नाम शामिल है. जांच के क्रम में बीपीआरओ राजेश कुमार मौजूद थे.