बार एसोसिएशन चुनाव: दो अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

31 अभ्यर्थी मैदान में, कल होगा चुनावआठ बजे से मतदान, शाम को होगी मतगणनाप्रतिनिधि, अररियाजिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को ले नाम वापसी के दिन शुक्रवार को अलग-अलग पदों के दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

31 अभ्यर्थी मैदान में, कल होगा चुनावआठ बजे से मतदान, शाम को होगी मतगणनाप्रतिनिधि, अररियाजिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को ले नाम वापसी के दिन शुक्रवार को अलग-अलग पदों के दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए किये गये तीन नामांकन में एक अभ्यर्थी भूपेंद्र प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. अध्यक्ष पद के लिए अब देवेंद्र मिश्रा व मो हासीम के बीच सीधा मुकाबला होगा. कार्यकारिणी सदस्य के लिए 12 नामांकन में एक अभ्यर्थी लक्ष्मी प्रसाद नायक ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. कार्यकारिणी सदस्य के 12 पद में से अब 11 नामांकन रहने के कारण इस पद के लिए मतदान नहीं कराया जायेगा. उन्होंने जानकारी दी कि अब विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 31 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं. स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नाम वापसी के बाद बार एसोसिएशन के चुनाव के लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गयी है. मतदान 13 अप्रैल को सुबह आठ बजे से दिन के एक बजे तक होगा. मतगणना उसी दिन होगी.

Next Article

Exit mobile version