उत्तर पुस्तिका जमा करने गयी छात्रा गायब
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकीनामजदों पर बेटी को बेचने का लगाया है आरोप नामजदों को पुलिस ने लिया हिरासत मेंप्रतिनिधि, अररियामहात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस की एक छात्रा को बेचने का आरोप लगाते हुए छात्रा के पिता ने नगर थाना कांड संख्या 147/15 दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजदों […]
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकीनामजदों पर बेटी को बेचने का लगाया है आरोप नामजदों को पुलिस ने लिया हिरासत मेंप्रतिनिधि, अररियामहात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस की एक छात्रा को बेचने का आरोप लगाते हुए छात्रा के पिता ने नगर थाना कांड संख्या 147/15 दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजदों को हिरासत में ले लिया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक अररिया आरएस वार्ड संख्या तीन के निवासी दयानंद ऋषिदेव की पुत्री शिक्षक द्वारा दिये गये प्रश्न पत्र की उत्तर पुस्तिका शिक्षक को देने बुधवार को स्कूल गयी. शाम तक घर वापस नहीं लौटी. खोजबीन करने पर पता चला नहीं चला. जोकीहाट थाना क्षेत्र के गांव उखवा में छात्रा का ननिहाल है. वहां भी खोज करने पर पता नहीं चला. शुक्रवार को छात्रा के पिता को गुप्त सूचना मिली कि अररिया आरएस निवासी शरमानंद साह व उसकी पत्नी जानकी देवी छात्रा को अपने घर ले गये थे. जहां यूपी का दो-चार अधेड़ दो दिनों से ठहरा हुआ था. प्राथमिकी में छात्रा के पिता दयानंद ऋषिदेव ने दावा किया है कि उसी अधेड़ लोगों के बीच बेटी को बेच दिया गया या फिर रुपये लेकर किसी से शादी करवा दी गयी है. नामजद शरमानंद साह यूपी का स्थायी निवासी रहने का उल्लेख किया गया है. पुलिस त्वरित कार्रवाई कर जानकी देवी व उसके पति शरमानंद साह को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.