22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र में जिले को मिली विशेष पहचान

अररिया: देश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा समस्याओं के समाधान के लिए जिस स्मार्ट पावर इंडिया नाम की संस्था को 15 अप्रैल को दिल्ली में समारोह आयोजित कर लांच किया जाना है, उससे जिला भी न केवल सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, बल्कि गर्व करने की एक बात ये भी है कि देसी पावर […]

अररिया: देश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा समस्याओं के समाधान के लिए जिस स्मार्ट पावर इंडिया नाम की संस्था को 15 अप्रैल को दिल्ली में समारोह आयोजित कर लांच किया जाना है, उससे जिला भी न केवल सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, बल्कि गर्व करने की एक बात ये भी है कि देसी पावर नाम की संस्था द्वारा पिछले लगभग एक दशक से जिले में बायोमास सहित अन्य गैर पारंपरिक स्नेतों से ऊर्जा उत्पादन का सफल प्रयोग किया जा रहा है.

अब देसी पावर के प्रयोग की सफलता को देखते हुए स्मार्ट पावर इंडिया ने देश के जिन 1000 गांव में परियोजना शुरू करने का निर्णय लिया है, उसमें जिले के 100 गांव भी शामिल हैं. यही नहीं बल्कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाले लांचिंग कार्यक्रम में देसी पावर, अररिया के प्रतिनिधियों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

उक्त जानकारी देते हुए देसी पावर, अररिया के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र शरण उर्फ बुल्लु जी ने बताया कि स्मार्ट पावर इंडिया अमेरिका स्थित रॉकफेलर फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है. संतोष व गर्व की बात ये है कि रॅाकफे लर फाउंडेशन ने स्पीड के नाम से भारत का सबसे पहला पायलट प्रोजेक्ट जिले के बहारबाड़ी में देसी पावर के साथ ही शुरू किया था. उन्होंने बताया कि देसी पावर बायोमास सहित अन्य गैर पारंपरिक स्नेतों से ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में काम कर रही है. इसी क्रम में एंपावर पार्टनरशिप कार्यक्रम के तहत जिले के 100 गांव का चयन ऊर्जा समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है, पर अब एक सौ अतिरिक्त गांव का चयन स्मार्ट पावर इंडिया के लिए किया जाना है.
श्री शरण ने कहा कि बल्ब जला देना बिजली देना नहीं है, बल्कि विद्युत का उपयोग उत्पादकता में होना चाहिए. देसी पावर के द्वारा ऊर्जा उत्पादन का उद्देश्य रोशनी देने से अधिक सिंचाई की सुविधा व ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करना है. बताया गया कि जिले के छह गांव में देसी पावर बायोमास आधारित संयंत्र लगा कर व सात गांव में सोलर पावर प्लांट के जरिये ऊर्जा समस्या के समाधान का काम कर रही है.
जिले के बहारबाड़ी व अन्य गांव में हुए प्रयोग को मिली मान्यता व सराहना : दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के लिए मिलने वाले निमंत्रण की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निमंत्रण इस लिये मिला कि जिले के बहारबाड़ी व अन्य गांव में हुए प्रयोग को मान्यता व सराहना मिली है. समारोह में प्रबंध निदेशक के अलावा निदेशक एकलव्य शरण व सीइओ कुणाल अमिताभ शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि होटल ताज पैलेस में आयोजित समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेंद्र सिंह, ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल, रॉकफेलर के ग्लोबल अध्यक्ष डॉ जुडिथ रोडिन सहित अन्य गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें