चौकीदार के निधन पर शोक
प्रतिनिधि,जोकीहाटजोकीहाट थाना क्षेत्र के चौकीदार जगदीश बहरदार के असामयिक निधन से दफादार चौकीदार संघ शोक ाकुल है. मालूम हो कि हृदयगति रुक जाने से शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी थी. थाना के चौकीदार 2014 जगदीश बहरदार ग्राम लोखडि़या के रहने वाले थे. उनके निधन पर सूर्यानंद भारती, देवानंद मांझी, सरूप लाल मांझी, कांती देवी, […]
प्रतिनिधि,जोकीहाटजोकीहाट थाना क्षेत्र के चौकीदार जगदीश बहरदार के असामयिक निधन से दफादार चौकीदार संघ शोक ाकुल है. मालूम हो कि हृदयगति रुक जाने से शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी थी. थाना के चौकीदार 2014 जगदीश बहरदार ग्राम लोखडि़या के रहने वाले थे. उनके निधन पर सूर्यानंद भारती, देवानंद मांझी, सरूप लाल मांझी, कांती देवी, देवेन्द्र ततमा व थानाक्षेत्र के सभी चौकीदार व दफादारों ने शोक व्यक्त किया है.आरोपी गिरफ्तार प्रतिनिधि,जोकीहाटथाना क्षेत्र के ललुवाबाडी निवासी झूवड़ी देवी पति गंगा चौधरी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. झूबड़ी देवी थाना कांड संख्या 358/14 की प्राथमिक अभियुक्त थी. स्थानीय थाना पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी.