डीएम पहुंचे आदर्श ग्राम हल्दिया
अधिकारियों से ली योजना की जानकारीप्रतिनिधि, फारबिसगंजसांसद आदर्श ग्राम हल्दिया में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति को देखने डीएम नरेंद्र कुमार सिंह रविवार को आदर्श ग्राम पहुंचे. हल्दिया मदरसा के परिसर में डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उपस्थित विभागीय अधिकारियों को उन्होंने योजनाओं को धरातल पर उतारने के […]
अधिकारियों से ली योजना की जानकारीप्रतिनिधि, फारबिसगंजसांसद आदर्श ग्राम हल्दिया में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति को देखने डीएम नरेंद्र कुमार सिंह रविवार को आदर्श ग्राम पहुंचे. हल्दिया मदरसा के परिसर में डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उपस्थित विभागीय अधिकारियों को उन्होंने योजनाओं को धरातल पर उतारने के कड़े निर्देश दिये. मौके पर डीएम ने जहां लोगों से घर में शौचालय बनाने की अपील की. वहीं पीएचइडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल मीनार के लिए दो जगहों पर चिह्नित जमीन पर जल्द कार्य आरंभ करवायें. गांव में नये वित्तीय वर्ष में सड़क बनने की बातें कही गयी. वर्मी कंपोस्ट के विषय में उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ की. मटियारी मानिकपुर वितरणी नहर की मिट्टी निकाल कर सिंचाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. मौके पर ग्रामीणों ने गेहूं की फसल में दाना नहीं आने की शिकायत की. मौके पर डीडीसी अरशद अजीज, डीएओ नवीन कुमार, मनरेगा के सुरेश प्रसाद सिंह, एसडीओ सुभाष नारायण, सीओ विष्णु देव सिंह, डीसीएलआर सादुल हसन खान, प्रभारी बीडीओ नवीन कुमार कंठ, आत्मा के सिद्धांत कुमार सिन्हा सहित ग्रामीण मुखिया मो सलाउद्दीन, मजहर आलम, अशरफ अली, मो मुश्ताक, मो तबारक, फिरोज आलम सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.