जमीन विवाद में मारपीट, चार घायल

फोटो:5-घायल रहुदा खातूनफोटो-6- घायल समशीद प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड के स्वालदह मझुआ वार्ड संख्या 15 में रविवार सुबह जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार व्यक्ति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घायल रहुदा खातून, मो समशीद, मो मोजीम व मो नजाम को स्थानीय लोगों ने पीएचसी नरपतगंज में दाखिल कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

फोटो:5-घायल रहुदा खातूनफोटो-6- घायल समशीद प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड के स्वालदह मझुआ वार्ड संख्या 15 में रविवार सुबह जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार व्यक्ति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घायल रहुदा खातून, मो समशीद, मो मोजीम व मो नजाम को स्थानीय लोगों ने पीएचसी नरपतगंज में दाखिल कराया. पीडि़तों ने बताया कि उनकी जमीन पर जबरन सज्जाक, रज्जाक, मो प्याले, मो फिरोज, सत्तार आजम, मो असाम, इस्माइल कब्जा करने की नीयत से खूंटा गाड़ रहा था. विरोध करने पर लाठी व फरसा से हमला कर दिया. इससे वे घायल हो गये. बताया जाता है कि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले को लेकर पीडि़त ने आठ व्यक्ति को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात उन्होंने कही.

Next Article

Exit mobile version