विधायक ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास (प्रयोजित खबर)

फोटो:-14-सड़क का शिलान्यास करते विधायक आनंदी यादव प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के कलियागंज से धपड़ी जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास रविवार को स्थानीय विधायक आनंदी यादव ने किया. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि सड़क बनने से कलियागंज से सिकटी की दूरी कम हो जायेगी. इलाके के लोगों को जर्जर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

फोटो:-14-सड़क का शिलान्यास करते विधायक आनंदी यादव प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के कलियागंज से धपड़ी जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास रविवार को स्थानीय विधायक आनंदी यादव ने किया. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि सड़क बनने से कलियागंज से सिकटी की दूरी कम हो जायेगी. इलाके के लोगों को जर्जर व कीचड़ भरी सड़क पर चलने की मजबूरी से निजात मिलेगी. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई गांव सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं रहेगा. क्षेत्र के विकास को उन्होंने पहला लक्ष्य बताया. विधायक ने बताया कि तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क तीन करोड़ की लागत से तैयार होगी. इसमें तीन पुल भी शामिल हैं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शोभा विश्वास, वेदानंद राय, दयानंद चौधरी, जगरनाथ झा, विमल अग्रवाल, अरुण जैन, रंजीत यादव, कृत्यानंद विश्वास, मुखिया पंचानंद सिंह, सरपंच पन्ना लाल सिंह, संवेदक पंकज कुमार पाठक सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version