सुंदरनाथ मंदिर में न्यास समिति के गठन को लेकर बैठक
कुर्साकांटा: प्रखंड के ऐतिहासिक सुंदर नाथ मंदिर को न्यास पर्षद ने अपने अधीन करने को लेकर सीओ को न्यास समिति गठन करने को लेकर निर्देश जारी किया है. निर्देश के आलोक में शनिवार को सीओ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक हुई. प्रखंड के गणमान्य व बुद्धिजीवियों ने बैठक में भाग लेकर […]
कुर्साकांटा: प्रखंड के ऐतिहासिक सुंदर नाथ मंदिर को न्यास पर्षद ने अपने अधीन करने को लेकर सीओ को न्यास समिति गठन करने को लेकर निर्देश जारी किया है. निर्देश के आलोक में शनिवार को सीओ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक हुई.
प्रखंड के गणमान्य व बुद्धिजीवियों ने बैठक में भाग लेकर न्यास पर्षद के द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की. बता दें कि देश में संचालित विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक संस्थानों को संरक्षित करने में न्यास पर्षद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है. सीओ श्री सिंह को न्यास पर्षद के पत्रांक 1615 दिनांक 24 फरवरी 15 को ही न्यास समिति के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित 11 सदस्य न्याय समिति का गठन करने का आदेश मिला था.
शनिवार को बैठक में भाग लेकर न्यास समिति के गठन की रूप रेखा तैयार की गयी. मौके पर पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल, प्रणव गुप्ता, अशोक साह, इंद्रानंद सिंह, पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, विजय केसरी, सतीश भगत, राज किशोर सिंह, श्याम राम, मनोज भगत, बलराम मंडल आदि उपस्थित थे.