गांजा तस्करी का मामला दर्ज
गिरफ्तार दोनों तस्करों को भेजा गया जेल सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में रहा था सफल मामले में तीन नामजदप्रतिनिधि, अररियासिलीगुड़ी से वाराणसी ले जाया जा रहा गांजा बरामदगी के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार दो तस्करों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नगर […]
गिरफ्तार दोनों तस्करों को भेजा गया जेल सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में रहा था सफल मामले में तीन नामजदप्रतिनिधि, अररियासिलीगुड़ी से वाराणसी ले जाया जा रहा गांजा बरामदगी के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार दो तस्करों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के आवेदन पर कांड संख्या 150/15 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि तरबूज लदे उजले रंग के बोलेरो पिकअप वैन से गांजा लाया जा रहा है. पिकअप वैन को आते देख जागीर बस्ती के समीप पेट्रोल पंप के पास वैन को रोकवाया. उसी समय वैन के पीछे बैठा एक व्यक्ति भागने लगा. उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. गिरफ्तार वाहन चालक गौर डे व टिंकू सरकार ने पूछताछ में खुलासा किया कि भागने वाला अविनाश मंडल पिता अजीत मंडल पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिला के थाना भक्तिनगर गांव भोला मोड़, मूढ़ी फैक्टरी का रहने वाला था. उसी ने यह गांजा का बोरा लोड कराया था. नामजद गौर ड़े, टिंकू सरकार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चकमा देकर भागने वाला अविनाश मंडल गांजा तस्कर है. उसकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी.